JBKSS ब्लैक टीम राजनगर के सक्रिय युवा साथी नकुल महतो के आकस्मिक निधन से प्रभावित संगठन के साथियों ने आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कृपा मांगी ।

नकुल दा के ऐसे अलविदा लेने से सभी साथी हताश है।JBKSS की पूरी टीम उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ी है एवं हर संभवत सहयोग प्रदान किया जाएगा ।इसके पश्च्यात भाषा–खतियान आंदोलन को धार देने के लिए एवं आंदोलन के मुद्दों से सभी झाड़खंडीयो को अवगत कराने हेतु जनजागरण कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर संगठन का विस्तार एवं सशक्त करने के लिए चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी पंचायत के लखीपुरा हाट मैदान में आंदोलनकारियों का कमेटी का गठन हुआ।सभी आंदोलनकारी साथियों के साथ विचार विमर्श किया गया एवं निर्णय लिया गया कि प्रत्येक गांव में बैठक कर पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन होगा।बैठक की अध्यक्षता धनपति सोरेन के द्वारा किया गया जिसमें मो मुस्तफा,बदीनाथ नायक,श्याम चरण मुर्मू, कमल महतो, प्रफुल्ल महतो,सुशील, अशोक, जयराम,कालीचरण,शंखदीप,शुभदीप, उत्पल, अन्य उपस्थित थे।