झारखंडी कलाकारों को लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का बड़ा ऐलान – क्षेत्रीय फिल्मों को मिलेगा बढ़ावा, कलाकारों के लिए बनेगी बीमा योजना

झारखंड के कलाकारों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। झारखंड कलाकार आंदोलन संघर्ष समिति के तत्वावधान में प्रदेश के 24 जिलों से आए विभिन्न कलाओं से जुड़े कलाकारों ने पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की। यह बैठक कांग्रेस रांची जिला अध्यक्ष कुमार राजा और आदिवासी नेता सूरज टोप्पो की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने झारखंडी फिल्मों और कलाकारों के हित में कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि—

झारखंड की सभी क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करना अन्य राज्यों की तर्ज पर जल्द अनिवार्य किया जाएगा।
राज्य के पंचायत भवन और धूमकुड़ीया भवनों में क्षेत्रीय फिल्मों के प्रदर्शन की अनुमति दी जाएगी।
झारखंड फिल्म विकास निगम (JFDCL) के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें ऐसे सदस्य शामिल किए जाएंगे जो झारखंडी भाषा और संस्कृति के जानकार हों।
सबसे बड़ी घोषणा यह रही कि सरकार ने कलाकारों के लिए बीमा योजना तैयार कर ली है,

और आगामी तीन महीनों में चिन्हित कलाकारों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।
सरकार सभी कलाकारों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है, और उनका संरक्षण करना सरकार की ज़िम्मेदारी और कर्तव्य है।
इस अवसर पर मंत्री जी ने दोहराया कि झारखंड के कलाकार न सिर्फ राज्य का गौरव हैं, बल्कि उनकी भूमिका भाषा-संस्कृति के संरक्षण में बेहद अहम है।

बैठक में संघर्ष समिति के अध्यक्ष काजल मुंडू, उपाध्यक्ष विवेक नायक, सचिव रंजू मिंज, प्रभारी एंजेल लकड़ा, प्रवक्ता पुरुस्तम कुमार, और कलाकार रोहित आर.के., अनमोल खालको, देवपूजन ठाकुर, सूरज तिर्की, राजू तिर्की, संता तिर्की, अमित तिर्की, पंकज प्रजापति, तरुण नायक, सहित नितेश कच्छप, जितराज हांसदा, सिक्की राजा, श्रवण ठाकुर, अजय मुंडा, दिनेश लाल, सहदेव, तौफीक रज़ा, मजहर सहित बड़ी संख्या में कलाकार उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *