राँची। बुधवार को आदिवासी मुलवासी मंच के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राँची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से उनके कार्यालय में भेंट की। मंच की ओर से जिला प्रशासन द्वारा त्योहारों के सफल, शांतिपूर्ण और सांस्कृतिक गरिमा के अनुरूप आयोजन के लिए भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति चिन्ह, पारंपरिक अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंट कर सम्मान प्रकट किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि सभी पर्व—सरहुल, रामनवमी और चैत्र नवरात्रि—शांति, सौहार्द्र और सामाजिक एकता के साथ संपन्न हुए, जिसके लिए जिला प्रशासन सभी सामाजिक संगठनों और आमजन का आभार प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करना भी है।
मंच के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने कहा कि तीन बड़े त्योहारों का बिना किसी अव्यवस्था के आयोजन प्रशासन की कुशलता और जनसहभागिता का प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी संस्कृति को जीवंत रखने में प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा है।



मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सुरज टोप्पो ने विशेष रूप से सरहुल पर्व का उल्लेख करते हुए कहा कि इस वर्ष यह पर्व परंपरा, श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। उन्होंने यह भी मांग की कि भविष्य में आदिवासी त्योहारों के आयोजन में और भी सहयोग बढ़ाया जाए।
इस भेंट में मंच के अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे और सभी ने एक स्वर में जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की उम्मीद जताई।
