साहिबजगंज के राजमहल थान चंदीपुर गाव मे एक महिला के घर मे चोरी के आरोप मे दो नाबालिको का सिर मुंडवा कर घंटों किचार मे खड़ा रखा इसके साथ ही दोनों नाबालिक बच्चों पर चप्पल ओर जूतों की माल भी पहनाई

जानकारी के अनुसार जब बच्चों को चोरी के आरोप मे पकड़ा गया तो इनपर जूतों ओर चपल की माल पहनकर पूरे गाव मे घुमाया गया फिर इनका आधा सिर मुंडवा कर घंटों किचार मे खड़ा रखा । यह सब तमाशा पूरे पंचायत के बीच हो रहा था जिसे देखे के लिए काफी भीड़ भी इखट्टा हो गई । लोगों का इतने मे भी मन नहीं भरा तो शारीरिक दंड के साथ साथ उन दोनों नाबालिकों पर आर्थिक दंड भी लगा दिया गया
वही इनके परिजनों से चोरी किए गए पैसों की भी मांग की तब जाकर इनको छोड़ा गया । पूरे घटना का विडिओ सोशल मीडिया मे विरल हो रहा है
ग्रामीणों के अनुसार एक विधवा महिले के घर रात मे छोरी हुई । जिसका आरोप इन दो नाबालिकों पर लगा था इसके बाद गाँव के कुछ लोग देर रात ही इनके घर पहुच गए तथा इनको रस्सी से बांध कर चौक मे खड़ा कर दिया । गाँव वालों ने इन्हे 14 घंटे बांध कर रखा ओर इनके परिजनों पर 3 हजार का दंड भी लगाया
परिजन जब दंड की राशि का इंतेजाम करने गए तब उनके उनुपासतिथि मे इनका आधा सिर मुंडवा दिया । यह सब अमानवीय घटनाए पूरे गाँव वालों के बीच हो रहा था जिसे किसी ने भी रोकने का प्रयास नहीं किया
लोग यही नहीं रुके वहाँ खड़े लोगों ने इसका विडिओ भी बनाया ओर सोशल मीडिया मे विरल कर दिया
परिजनों ने इसकी सिकायत राजमहल थाना मे की है । तथा पोलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है
