देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जल्द ही झारखंड भवन का निर्माण शुरू होने वाला है।
दिल्ली में पहले से मौजूद झारखंड भवन के बाद अब नवी मुंबई के वाशी इलाके में यह नया भवन करीब 136 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।
इसमें आधुनिक सुविधाएं, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के ठहरने की विशेष व्यवस्था, साथ ही विशेष और अति विशेष अतिथियों के लिए एग्जिक्युटिव और डिलक्स रूम्स तैयार किए जाएंगे।

भवन निर्माण की सभी प्रक्रियाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं, अब सिर्फ टेंडर फाइनल करना बाकी है।
जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होती है, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अनुमान है कि अगले दो वर्षों के भीतर यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के लिए वाशी के सेक्टर 30A के प्लॉट नंबर 2C में 63.65 डिसमिल जमीन आवंटित की गई है।
भवन की संरचना की बात करें तो इसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और सात मंज़िलें होंगी।
बेसमेंट में 27 कारों और 137 बाइकों की पार्किंग की व्यवस्था होगी।
ग्राउंड फ्लोर में डाइनिंग हॉल, पैंट्री, किचन, जिम, लॉकर रूम और वीआईपी वेटिंग लाउंज होंगे।
पहली मंज़िल पर सेमिनार हॉल, एग्जिबिशन हॉल और एक और वेटिंग लाउंज बनाया जाएगा।
दूसरी मंज़िल में रेसिडेंट सेक्रेटरी का चेंबर, मीटिंग रूम और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
सेमिनार हॉल को खास तौर पर शानदार और भव्य डिज़ाइन दिया जाएगा ताकि यहां सम्मेलन और सांस्कृतिक आयोजन भी हो सकें।
यह भवन ना सिर्फ झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा, बल्कि मुंबई में रहने वाले या आने वाले झारखंड वासियों के लिए एक बड़ा सहारा और पहचान का केंद्र भी बनेगा।
