हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नीचे डूंगरी बस्ती में भोक्ता पूजा बड़े ही श्रद्धा, उल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। परंपरागत रीति-रिवाजों और आस्था से परिपूर्ण इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे क्षेत्र में भक्ति और हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला।
भक्तजनों ने अपने शरीर पर कील चुभाकर, भोक्ता खूँटा में परंपरागत नृत्य और भक्ति प्रदर्शित करते हुए बूढ़ा बाबा में अपनी आस्था व्यक्त की। यह दृश्य देखकर हर कोई भावविभोर हो उठा। स्थानीय लोगों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और व्यवस्था में सहयोग किया।

इस शुभ अवसर पर जामाडोबा के नंदलाल फ्रूट्स शॉप की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए गन्ने के रस की नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराई गई, जिससे गर्मी में थके हुए भक्तों को ताजगी और राहत मिली। इस सेवा कार्य में नंदलाल राम, सुबोध महतो, गौरचंद महतो और राहुल कुमार की विशेष भूमिका रही, जिनके सेवा भाव की सभी ने प्रशंसा की।

मीडिया से बात करते हुए नंदलाल राम ने कहा, “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि बूढ़ा बाबा की कृपा से इस पावन अवसर पर हमें सेवा करने का सौभाग्य मिला। हमारी यह छोटी सी कोशिश अगर भक्तों को राहत पहुंचाए, तो यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। आगे भी हम इसी तरह बाबा की सेवा और समाज के कार्यों में योगदान देते रहेंगे।”

भोक्ता पूजा का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह सामाजिक एकता, सहयोग और सेवा भाव की मिसाल भी बनकर उभरा। क्षेत्रवासियों ने इस अवसर पर आपसी भाईचारे और परंपरा को सजीव बनाए रखा।
