BREAKING : मंत्री की स्कॉट गाड़ी पलटी, 5 पुलिसकर्मी घायल, 2 की हालत गंभीर

बड़ी खबर : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की स्कॉट वैन शनिवार को औरंगाबाद के तेजपुरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में पुलिस के पांच जवान घायल हो गए हैं। घटना के बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दो पुलिसकर्मियों की हालत खराब होने के कारण उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

पुलिसकर्मी हुए हैं घायल घायल पुलिस के जवानों में अशोक कुमार गुप्ता, शेख अब्दुल्ला, प्रमोद कुमार सुशील कुमार और जयप्रकाश कुमार शामिल हैं। इसमें से जयप्रकाश और शेख अब्दुल्ला को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है।

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार किसी कार्यक्रम में शरीक होने पटना से डेहरी जा रहे थे। पटना की स्कॉट गाड़ी उनके काफिले में चल रही थी। जानकारी के अनुसार, दाऊदनगर से जब उनकी गाड़ी गुजर रही थी तो अचानक तेजपुर नहर के पास स्कॉट की गाड़ी असंतुलित हो गयी और सड़क किनारे पलट गयी। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। काफिले में साथ चल रहे दाऊदनगर के सीओ नरेंद्र कुमार ने फौरन ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया और ग्रामीणों की मदद से जख्मी पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया।

One thought on “BREAKING : मंत्री की स्कॉट गाड़ी पलटी, 5 पुलिसकर्मी घायल, 2 की हालत गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *