युवा साथी झारखंड ने चयकला के साहिल को किया सम्मानित

युवा साथी झारखंड ने शुक्रवार को चौपारण प्रखंड के चयकला निवासी मोहम्मद इमदाद उल्लाह उर्फ साहिल की हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया। जिन्होंने बीते दिनों नदी में कूदकर ओबरा गांव की तीन बच्चियों को बराकर नदी में डूबने से बचाने का साहसपूर्ण कार्य किया था।

युवा साथी झारखंड के अध्यक्ष विकास सिंह अपने हाथों से इस साहसपूर्ण कृत्य के लिए 13 वर्षीय साहिल पुत्र मोहम्मद वाज उद्दीन नामक किशोर युवक को टी- शर्ट, मोमेंटो, अंगवस्त्र एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।

विकास सिंह ने कहा कि साहिल ने जो साहस दिखा कर तीन बच्चियों की जिंदगी बचाई है वो भी बिना अपने जान की परवाह किए बगैर वो वाकई सराहनीय हैं।

संजय मेहता ने बताया कि युवा साथी झारखंड ने उन्हें सम्मानित कर एक अच्छा काम किया हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि साहिल को 08 अक्टूबर को भी चौपारण के प्रखंड मैदान परिसर में सम्मानित किया जाएगा।

भुनेश्वर यादव ने कहा कि साहिल के इस कार्य के लिए आज पूरे देश में प्रशंसा की जा रही है। साहिल जैसे बहादुर लोगों को जिला ही नहीं, बल्कि राज्य और राष्ट्र स्तर पर भी सम्मानित करना चाहिए।

साहिल ने बताया कि 26 सितंबर को मैं बराकर नदी मछली पकड़ने गया था। छह बच्चियां वहां नहा रही थी। इस दौरान सभी बच्ची डूबने लगी तो मैं उसे बचाने के लिये गहरे पानी में कूद पड़ा और तीन बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया और तीन बच्ची गहरे पानी में चली गई जिससे उनकी मौत हो गई। तीन बच्चियों को नही बचा पाने का मुझे काफी अफसोस हुआ।

मुझे बहुत अच्छा लगा कि मुझे युवा साथी झारखंड संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान कार्यक्रम में साहिल के परिजन एवं युवा साथी झारखंड टीम के सदस्य सरफराज खान, सतीश गुप्ता, सरफराज अंसारी, रिंकू, अनिल सिंह, आदित्य कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *