संकल्प-एक मुहिम बदलाव की ओर संस्था के स्टूडेंट्स को बैंक ऑफ इंडिया ने स्टेशनरी किट वितरित की

लोयाबाद/पुटकी(धनबाद):निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने वाली संस्था संकल्प- एक मुहिम बदलाव की ओर के लोयाबाद केंद्र में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ बैंक ऑफ इंडिया, पुटकी शाखा के प्रबंधक श्री शशि शेखर कुमार और कैशियर श्री रवि कुमार रजक ने छात्रों को स्टेशनरी किट वितरित की। यह कार्यक्रम संस्था द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क शिक्षा कार्यक्रम के तहत छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया।स्टेशनरी किट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे, और उन्होंने अपनी पढ़ाई के प्रति और अधिक उत्साह दिखाने की बात कही।संकल्प संस्था के धनबाद टीम हेड राहुल वर्णवाल ने इस सहयोग के लिए बैंक ऑफ इंडिया और विशेष रूप से शाखा प्रबंधक शशि शेखर कुमार और कैशियर रवि कुमार रजक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की मदद से छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में बहुत प्रोत्साहन मिलेगा। शिक्षिकाओं में साजिया परवीन और गुड़िया परवीन, साथ ही शिक्षक सागर कुमार ने भी बैंक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम और वितरण के लिए लोयाबाद के चर्चित समाजसेवी सूरज नोनिया ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर बैंक ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त किया और छात्रों को भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।संकल्प संस्था धनबाद में जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा की गई यह मदद निश्चित रूप से संस्था के प्रयासों को और मजबूती प्रदान करेगी और छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *