बड़ी खबर आ रही है स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र से।
राज्य सरकार ने एक बेहद सराहनीय कदम उठाते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।
अब इलाज के लिए अस्पतालों में आने वाले मरीज और उनके साथ आने वाले परिजन फ्री इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

इस सुविधा के जरिए लोग स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, सरकारी योजनाएं और अन्य डिजिटल सेवाओं तक आसानी से पहुंच बना सकेंगे।
सरकार की ओर से यह सुविधा बीएसएनएल के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल डिजिटल हेल्थकेयर की दिशा में एक महत्वपूर्ण और क्रांतिकारी कदम है।
सरकार का लक्ष्य है कि एक महीने के भीतर राज्य के सभी जिला अस्पतालों में यह सुविधा शुरू कर दी जाए।
वहीं, अगले छह महीनों में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यानी CHC और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यानी PHC को भी इस सुविधा से लैस कर दिया जाएगा।
अब मरीज और उनके परिजन अस्पताल परिसर में बैठकर ही स्वास्थ्य पोर्टल्स, सूचनापूर्ण वेबसाइट्स और सरकारी योजनाओं से आसानी से जुड़ सकेंगे।
