तेतुलमारी में 27 घंटे बाद उठाया गया शव, नियोजन और मुआवजे पर बनी सहमति
कतरास: बीसीसीएल कर्मी संजीत कुमार महतो का शव तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय से 27 घंटे बाद उठाया गया। सादोबाद निवासी संजीत महतो की मौत तालाब में डूबने से हो गई थी। इसके बाद परिजन नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार से तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे।

इस दौरान प्रबंधन के साथ तेतुलमारी पुलिस, ईस्ट बसुरिया ओपी, रामकनाली ओपी और जिला पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। रविवार को डुमरी विधायक जयराम महतो ने भी प्रबंधन से वार्ता की। वार्ता के दौरान एजेंट एस. के. दास, मैनेजर प्रदीप मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अंततः मृतक की पत्नी रूंपा देवी के लिए नियोजन और मुआवजे पर सहमति बनी, जिसके बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया और शव को उठाया गया।
