चौपारण बदलाव संकल्प सभा की आवाज़ पहुंची चतरा करमा बाजार में किया गया नुक्कड़ सभा का आयोजन

आगामी 08 अक्टूबर को चौपारण प्रखंड मैदान परिसर में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति द्वारा स्थानीय नीति, नियोजन नीति, खनन नीति, पुनर्वास नीति, निजी कंपनियों में स्थानीय को नौकरी में 75 प्रतिशत आरक्षण एवं स्थानीय नेतृत्व के मसले पर अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए बदलाव संकल्प सभा का आयोजन किया जा रहा है।

सभा को लेकर संजय मेहता एवं बरही विधानसभा के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर यादव ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। जनसंपर्क के दौरान मंगलवार को चतरा जिले के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करमा बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया एवं सभा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को आने का आमत्रंण दिया गया।

जयराम महतो एवं संजय मेहता होंगे सभा के मुख्य वक्ता

चौपारण बदलाव संकल्प महासभा में स्थानीय मुद्दों और क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर आन्दोलनकारी जयराम महतो एवं संजय मेहता शामिल होंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।

ऐतिहासिक होगी चौपारण बदलाव संकल्प सभा

08 अक्टूबर को आयोजित होने वाला चौपारण बदलाव संकल्प सभा ऐतिहासिक होगी। चौपारण की धरती पर पहली बार झारखंड के क्रांतिकारी युवाओं का जुटान होगा साथ ही चौपारण की धरती पर झारखंडियों का जनसैलाब देखने को मिलेगा। इस सभा में सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त हो रहा है और सर्वाधिक आमजन की भागीदारी बन रही है।

सभा को सफल बनाने को लेकर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह एवं रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलायें जा रहे हैं और गांवों का भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगों को इस सभा में आने हेतु आग्रह किया जा रहा है।

नुक्कड़ सभा को सुनील महतो, सूरज सिंह, विजय यादव, कुलदीप कुमार समेत कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *