jbkss झरिया प्रखण्ड कमेटी का गठन , लिए गए की अहम फैशले

आज झरिया प्रखण्ड के जोरपोखर बूढाबाबा मड़प थान मे झारखंडी भाषा खतीयान संघर्ष समिति के प्रखण्ड स्तरीय कमेटी विस्तार के लिए एक बैठक राखी गई जिसमे जोरापोखर , डूंगरी , भौरा , जहाजटांड़ , नूनिकडीह ,तथा अन्य झरिया प्रखण्ड के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया , सभा का संचालन रामप्रसाद सिंह द्वारा किया गया

बैठक मे मुख्य रूप से आगामी 2024 मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई साथ ही झरिया प्रखण्ड के सभी गांवों मे बैठाक कर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा कमेटी द्वारा टाइगर जयराम महतो के विशाल सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया जिसकी तरीकों का ऐलान जल्द करने की बात की गई । बैठक को संबोधित करते हुए विशाल महतो ने कहा की समय या गया है की हम अपने प्रतिनिधि को संसद ओर विधानसभा तक पहुचाए जो आगे चलकर हमारी आवाज बनेगे

रामप्रसाद सिंह ने कहा जयराम महतो जैसा नेतृव्य करने वालों के साथ चलने की जरूरत है , उनको समर्थन देकर हम उनके हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे

विक्की महतो ने कहा , हम सब ग्रामीणों को एकजुट होकर आगे की लड़ाई लड़ने की जरूरत है , जिस तरह झारखंड राज्य बनने के समय कई विरोधी सामने आए थे ठीक उसी तरह आज 1932 खतीयान को लेकर बहुत से विरोधी अपना फन फ़ैला कर सामने खड़े है , इन सब का एक जवाब है टाइगर जयराम महतो

इसके साथ ही बैठाक मे मौजूद सभी ने अपनी बात राखी तथा ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया , बैठक मे मुख्य रूप मे – रामप्रसाद सिंह , विशाल महतो , अमित महतो , विक्की महतो, कार्तिक महतो, मनोज महतो, राहुल महतो , संगम महतो, राहुल महतो [ भौरा ] , अनादि महतो , राजकुमार महतो, कन्हाई लाल महतो, s p महतो , रितेश कुमार महतो , लक्षमी कुमार महतो ,उत्तम उम्र महतो , जितन महतो ,आदि और भी कई ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *