एक्टर अक्षय कुमार ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर जानकारी दी कि उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है। अब तक अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता थी। अभिनेता को नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 5(1)(जी) के तहत भारतीय नागरिकता दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, काफी समय से अक्षय कुमार भारत की नागरिकता लेने की कोशिश कर रहे थे. क्योंकि उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं थी. इसलिए एक्टर को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही थी. सोशल मीडिया पर अक्षय को लोग कनाडा कुमार का टैग देते थे. एक्टर को ट्रोल करते हुए लोग उनकी फिल्मों पर निशाना साधते थे. लोग कहते थे- आप इंडिया में काम करते हैं. यहां आपकी कमाई होती है. लेकिन भारत की नागरिकता आपके पास नहीं है. आप दूसरे देश की नागरिकता रखते हैं. नागरिकता विवाद पर कई दफा एक्टर ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उनका दिल हिंदुस्तानी है.
अक्षय कुमार ने अतीत में ये कहा था कि नब्बे के दशक में एक वक़्त ऐसा भी आया जब उनका करियर बुरे दौर से गुजर रहा था.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उस दौर में उनकी लगातार 15 फ़िल्में फ़्लॉप हो गई थीं.
अक्षय कुमार ने कहा था कि तब हालात ऐसे बने जिसकी वजह से उन्होंने कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन किया था.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जब उन्होंने मतदान में हिस्सा नहीं लिया तो उनकी नागरिकता को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामे की सूरत पैदा हो गई थी.