बिना बैग लिए स्कूल जाएँगे बच्चे | बैग लेस डे | सरकार की नई पहल

गुजरात के बाद अब झारखंड भी शिक्षा के क्षेत्र में एक नया और बेहद सराहनीय कदम उठाने जा रहा है। राज्य के सरकारी स्कूलों में अब हर शनिवार को होगा ‘बैगलेस डे’। यानी शनिवार को बच्चे स्कूल तो आएंगे, लेकिन बगैर बस्ता, किताब और कॉपी के!”

“इस योजना को फिलहाल कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए लागू किया जाएगा और राज्यभर में इसे जल्द ही लागू किए जाने की तैयारी है।”

“झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इस पहल की पुष्टि करते हुए कहा कि इस फैसले का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, शारीरिक सक्रियता और सामाजिक संवाद को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा — ‘डिजिटल युग में बच्चे मोबाइल और गैजेट्स में उलझ गए हैं, ऐसे में यह पहल उन्हें खेल, कला और संवाद की ओर वापस ले जाने की कोशिश है।'”

बैगलेस डे में क्या होगा खास?
कोई किताब, कॉपी या बस्ता नहीं लाना होगा।
बच्चों का पूरा दिन खेलकूद, योग, म्यूजिक, ड्राइंग, पेंटिंग, नाटक, कहानी-कविता, क्विज़, लोक गीत-नृत्य जैसी गतिविधियों में बीतेगा।
शिक्षक भी उस दिन मार्गदर्शक की भूमिका में होंगे और गतिविधियों में बच्चों के साथ सक्रिय रूप से शामिल होंगे।

शिक्षा विभाग का मानना है कि यह पहल न सिर्फ बच्चों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि स्कूलों को एक जीवंत और आनंददायक माहौल भी देगी — जहां सीखना सिर्फ किताबों से नहीं, बल्कि जीवन से भी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *