लोयाबाद: धनबाद जिले के लोयाबाद क्षेत्र में निशुल्क शिक्षण संस्थान संकल्प के लोयाबाद केंद्र से मार्च निकालकर पुलवामा हमले की छठी बरसी पर संकल्प स्टूडेंट्स और युवाओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मार्च का नेतृत्व लोयाबाद के चर्चित समाजसेवी सूरज नोनिया और व्यवसायी प्रदीप गुप्ता ने किया।
लयाबाद रेलवे स्टेशन के रास्ते होते हुए लोयाबाद मोड़ स्थित राजू यादव स्मारक चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च के दौरान युवाओं और संकल्प स्टूडेंट्स ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वीर शहीद अमर रहे’ के नारे लगाए। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान शामिल सभी लोग, 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 शहीद जवानों को याद कर भावुक हो गए।
कैंडल मार्च के उपरांत संकल्प टीम हेड राहुल वर्णवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से स्टूडेंट्स के अंदर देशभक्ति की भावना बढ़ती है और स्टूडेंट्स जवानों के बलिदान को समझने का अवसर मिलता है।
इस कैंडल मार्च के दौरान संकल्प स्टूडेंट्स ,समाजसेवी सूरज नोनिया,प्रदीप गुप्ता,विनय चौहान,राजा राय आदि लोग उपस्थित थे।


