खूंटी के तोरपा से आई ये तस्वीरें चौंकाती भी हैं और सोचने पर मजबूर भी करती हैं… जहां एक ओर पेलोल नदी पर बना पुल पिछले महीने बारिश में ध्वस्त हो गया, वहीं दूसरी ओर उसी टूटे पुल से स्कूली बच्चे खतरा उठाकर रोज़ सफर करते नजर आ रहे हैं।”
“यह मामला है खूंटी जिले के तोरपा का, जहां 19 जून को भारी बारिश के चलते पेलोल नदी पर बना पुल टूट गया था। लेकिन पुल के दूसरी ओर स्थित स्कूल जाने के लिए छात्र-छात्राएं आज भी उसी रास्ते को पार करने को मजबूर हैं।”

4 जुलाई का एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ अभिभावक अपनी बच्चियों को पीठ पर बैठाकर एक अस्थाई सीढ़ी के सहारे टूटे हुए पुल को पार कर रहे हैं। नदी में तेज बहाव है, और यह दृश्य किसी भी समय हादसे की आशंका को जन्म देता है।”
“जाहिर है, स्कूल दूसरी तरफ है और कोई और रास्ता नहीं होने से ये मासूम जानें रोज़ाना खतरे से खेल रही हैं। आम लोग भी इसी जुगाड़ सीढ़ी के सहारे आवाजाही करते दिखाई दे रहे हैं।”
📢 “हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और इस सीढ़ी को हटवा दिया गया है। साथ ही, करीब 500 मीटर दूर कुंजला मोड़ से गुजरने वाली वैकल्पिक पक्की सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। अब सभी वाहन और स्थानीय लोग इसी वैकल्पिक मार्ग से आवागमन कर रहे हैं।”
