आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों को मिला जेबीकेएसएस का समर्थन।

राज्य में विधानसभा चुनाव का अलर्ट जारी हो गया है! वही आंदोलन का सिलसिला भी जारी है! राज्य के सहायक पुलिसकर्मी अपने मांगों को लेकर अड़े हुए हैं! पिछले 17 दिनों से सहायक पुलिसकर्मी अपने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं।

इस आंदोलन को अब झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने अपना समर्थन का ऐलान किया है। आज गुरुवार जेबिकेसस केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने आंदोलन स्थल मोराबादी पहुंचकर सशरीर समर्थन दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहां की समान काम के बदले समान दाम मिलना ही चाहिए।

राज्य सरकार से उन्होंने अपील किया की सहायक पुलिस कर्मियों की मांगों पर अभिलंब विचार किया जाए। वही मीडिया वार्ता के दौरान देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि कल शुक्रवार को सीएम आवास का महा घेराव किया जाएगा। इस सीएम आवास घेराव को सफल बनाने के लिए राज्य के सभी आम आवाम से अपील भी किया।


बताते चलें कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपना जान को जोखिम में डालकर पिछले 7 सालों से सेवा दे रहें हैं। लेकिन मानदेय में पिछले 7 सालों में 7 पैसा भी बढ़ोतरी नहीं हुआ है। अब तक 12 जवान कार्य के दौरान शहीद भी हो चुके हैं। आंदोलन के दौरान एक जवान का सड़क दुर्घटना से मृत्यु हो चुका है। सहायक महिला पुलिस कर्मी को विशेष अवकाश तक का प्रावधान नहीं है।
आंदोलन स्थल से श्री महतो ने कहा कि झारखण्ड सरकार द्धारा झारखंड के युवाओं का इस्तेमाल कर रही है, युवा पीढ़ी को धोखा दिया जा रहा है , बर्बाद किया जा रहा है, इसलिये सहायक पुलिस के हक के लड़ाई को जेबीकेएसएस कंधा से कंधा मिलाकर लड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *