उत्तरकाशी टनल हादसा : 17 दिन से सुंरग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू

उत्तराखंड : उत्तराखंड से एक गुड न्यूज आ रही है। उत्तरकाशी के टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू हो गया है। बता दें कि उत्तरकाशी टनल हादसे के आज 17वें दिन ये बड़ी सफलता मिली है। टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। बता दें कि टनल के अंदर चल रही मैनुअल ड्रिलिंग से पाइप को अंदर धकेला गया है जो मलबे के आरपार हो गया है। पूरी तैयारी कर ली गई है। अगर जरूरत पड़ी तो डॉक्टरों को टनल के अंदर भेजा जा सकता है। टनल के बाहर एंबुलेंस खड़ी है। मजदूरों को बाहर निकालने से पहले तक बार- बार पाइप को चेक किया जाएगा। मजदूरों को और उनके परिवारों को अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि टनल में झारखंड के भी 15 मजदूर फंसे हुए हैं।

मजदूरों को निकालने के लिए किये गये ये उपाय नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के एमडी महमूद अहमद ने कुछ देर पहले बताया था कि एसजेवीएनएल द्वारा की जा रही वर्टिकल ड्रिलिंग में 86 मीटर की में से 54 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है। टीएचडीसी से आज 7वां ब्लास्ट किया गया, जिससे 1.5 मीटर का और फायदा हुआ है। किसी भी विकल्प को रोका नहीं गया है. हॉरिजॉन्टल मैन्युअल ड्रिलिंग का काम 55 मीटर तक हो चुका है। इसके बाद डी-मर्किंग की गयी और फिर पाइपको पुश किया जाएगा। देर शाम तक अच्छी खबर आसकती है। रेस्क्यू कार्य में अब सीमेंट का कंक्रीट मिलरहा है जिसे कटर से काटा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *