डुमरी विधायक जयराम महतो ने की कोयला लदी गाड़ियों की जांच, दस्तावेजों की खुद की पड़ताल

झारखंड के डुमरी विधायक जयराम महतो ने बीते रात कोयला लदी गाड़ियों की अचानक जांच कर सभी को चौंका दिया। विधायक ने स्वयं मौके पर पहुंचकर गाड़ियों के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की, जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई।

विधायक ने क्यों की जांच?
डुमरी क्षेत्र में कोयले की अवैध तस्करी और ओवरलोडिंग की शिकायतें लगातार आ रही थीं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि प्रशासन की लापरवाही के कारण इस अवैध कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है। इन्हीं शिकायतों के बाद, विधायक जयराम महतो रात में सड़कों पर निकले और खुद गाड़ियों की जांच शुरू कर दी।

कैसे हुई कार्रवाई?
विधायक ने कोयला ढो रही कई गाड़ियों को रुकवाया और उनके दस्तावेजों की बारीकी से जांच की।
कुछ गाड़ियों में कागजात अधूरे पाए गए, तो कुछ में ओवरलोडिंग की समस्या सामने आई।
विधायक ने मौके पर ट्रक चालकों और कोयला कारोबारियों से भी सवाल-जवाब किए।

विधायक के इस कदम से प्रशासन सकते में
विधायक द्वारा की गई इस कार्रवाई ने स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। आमतौर पर यह काम प्रशासन और खनन विभाग के अधिकारियों का होता है, लेकिन विधायक के खुद सड़क पर उतरकर जांच करने से सभी हैरान रह गए।

विधायक जयराम महतो का बयान
जांच के दौरान विधायक ने कहा,
“अगर प्रशासन अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगा, तो हमें खुद सड़कों पर उतरना पड़ेगा। कोयले की तस्करी और ओवरलोडिंग से न सिर्फ सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि आम जनता को भी परेशानी हो रही है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

लोगों ने विधायक की कार्रवाई को सराहा
सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों ने विधायक के इस कदम की प्रशंसा की है। कई लोगों ने कहा कि “अगर सभी जनप्रतिनिधि ऐसे ईमानदारी से काम करें, तो भ्रष्टाचार और अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सकती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *