हेमंत सोरेन फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज मुख्यमंत्री आवास में सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक में इस बात पर सहमति बनी।

हेमंत सोरेन एक सरकार के एक ही कार्यकाल में 2 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज रांची पहुंचेंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कुछ दिनों से बाहर थे। आज शाम वह रांची लौट आयेंगे। कहा ये भी जा रहा है कि आज ही हेमंत सोरेन उनसे मिलकर शपथ ग्रहण की तारीख मांग सकते हैं।148 दिन बाद जेल से बाहर आये हैं हेमंत सोरेन148 दिन के बाद हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को 28 जून को जमानत दी। हेमंत सोरेन उसी दिन जेल से बाहर आये। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाकर हमें जेल में डाला था। हेमंत सोरेन ने 29 जून को दिन में हरमू मैदान में रैली को संबोधित किया। फिर 30 जून को भोगनाडीह गये।

1 जुलाई से ही कयास लगने लगे कि हेमंत सोरेन फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। इसकी वजह थी सीएम चंपाई सोरेन की निष्क्रियता। उन्होंने अपने तमाम सरकारी कार्यक्रम रद्द किए। आवास में भी मुख्यमंत्री के रूप में लोगों से मिलना बंद कर दिया। और अब यह साफ हो गया कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे।