रांची : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, बाबूलाल इन दिनों संताल दौरे पर हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने हेमंत सोरेन के उस बयान का जवाब दिया जिसमें मुख्यमंत्री ने बाबूलाल के शिबू सोरेन बनने की बात कही थी। इस पर बाबूलाल ने कहा कि मैं क्या, अपने आने वाली पीढ़ी को भी शिबू सोरेन परिवार जैसा बनने की सलाह नहीं दूंगा। आगे उन्होंने कहा कि जिस शिबू सोरेन परिवार ने राज करने के नाम सिर्फ और सिर्फ झारखंड को लूटा है। कहा कि जिस व्यक्ति ने झारखंड वासियों से इतने झूट बोले, उस जैसा बनने की सलाह किसी को नहीं दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि खेत-खलिहान में मजदूरी करके जीवन बिताइये, लेकिन उस परिवार जैसा कोई न बने।
बरहेट में सीएम ने बाबूलाल पर दिया था बयान बता दें शुक्रवार को हेमंत सोरेन अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से लेकर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को लेकर इशारो-इशारो में कई बातें कह दी। हेमंत सोरेन ने बाबूलाल का नाम लिए बगैर कहा कि “हमारे दो चार आदिवासी भाई, नेता बने घूम रहे हैं, 14 वर्षों से बिताये लेकिन शिबू सोरेन नहीं बन पाए”