
मोतिहारी ; भीषण आगजनी की घटना में तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना मोतिहारी के घोड़ासहन स्टेट बैंक के पास एक घर की है, जहां अचानक आग लग गई।घटना घोड़ासहन रेलवे ढाला रोड की है।
आगजनी की इस घटना में घर के अंदर मौजूद पांच लोग फंस गए। तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो की स्थिति नाजुक है। मरने वालों में पति-पत्नी समेत एक और शख्स शामिल हैं, वहीं पिता-बेटी की हालत गंभीर हैं।
Ezoicजानकारी के मुताबिक मरनेवालों में रौशन पड़ित (25), उनकी पत्नी सविता देवी (22) हैं। घायलों में सालू कुमारी (15), रौशन के पिता सुबोध पड़ित शामिल हैं।
घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई। बताया जा रहा है कि परिवार पहली मंजिल पर रहता था। नीचे रूई का गोदाम था। इसी गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जो धीरे-धीरे फैल गई। इलाके में घटना के बाद अफरातफरी का माहौल है।