रांची : एक वर्दीधारी ने अपनी करतूत से पूरे पुलिस विभाग को शर्मसार कर दिया। वो वर्दीधारी रक्षक से भक्षक बन गया। जब उसकी करतूत का खुलासा हुआ तो खुद पुलिस का सिर भी शर्म से झुक गया। वर्दी की आड़ में उस पुलिसवाले ने ऐसे काम किया कि लोगों का गुस्सा भड़क उठा। उस पुलिसवाले ने एक 12 साल की मासूम बच्ची को लगातार अपनी हवस का शिकार बनाया। वो करीब एक साल तक उस बच्ची से रेप करता रहा। जब इस मामले का सच सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया।
पुलिस की वर्दी को दागदार करने वाला वो दरिंदा रांची के शुकदेव नगर थाने में तैनात था. वो एक एएसआई है. जो एक साल तक 12 साल की बच्ची के साथ हैवानियत करता रहा. इस संगीन इल्जाम के बाद उसके खिलाफ अब एफआईआर दर्ज हुई तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एएसआई की पहचान नीरज खोसला के तौर पर हुई है. उसकी गिरफ्तारी हो जाने के बाद पीड़िता के परिवार ने आला पुलिस अफसरों से सुरक्षा की मांग की है।
नाबालिग पीडिता की मां ने आरोपी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी परिवार की ओर से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. गुरुवार को उस वक्त सारी हदें तब पार हो गईं, जब आरोपी की मां, पत्नी और उसके दो सालों ने मिलकर उसके पीड़ित बच्ची के पिता के साथ मारपीट की. और उन्हें केस वापस लेने के लिए धमकाया।