JBKSS बहरागोड़ा विधानसभा के चाकुलिया इकाई की ओर से बालीदुमा ग्राम में जन जागरण अभियान सह सदस्यता अभियान आयोजित हुई ।

रविवार 06/08/2023 को मालकुंडी पंचायत अंतर्गत बालीदुमा हरि मंदिर प्रांगण में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति द्वारा जन जागरण अभियान सह सदस्यता अभियान आयोजिय किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम के प्रधान एवं वरिष्ठ व्यक्ति चित्तरंजन महतो द्वारा किया गया।


सभा का संचालन श्याम चरण मुर्मू ने किया ।
सभा में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे जिसमें विद्यार्थी, अभिभावक, बुजुर्ग, एवं माताएं,बहने शामिल थे।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर तक टाइगर जयराम एवं संगठन के विचारों का पहुँचना और सभी को झारखंड के ज्वलंत मुद्दे यानी स्थानीय नीति, नियोजन नीति, खनन नीति, पुनर्वास नीति, निजी कंपनियों में स्थानीय को नौकरी में 75 प्रतिशत आरक्षण एवं स्थानीय नेतृत्व के मसले पर जागरूक किया गया।
जिसका सभी ग्रामीणों ने समर्थन भी किया और आगे भी पूर्ण समर्थन दिया जाएगा उसका भी आस्वाशन एवं विश्वास दिलाया ।

जिसके पश्चात आगामी मंगलवार 8 अगस्त को केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो के आगमन पर सभी आमंत्रित किया गया एवं इस संकल्प सभा एवं विशाल जनसभा को सफल बनाने का निर्णय लिया गया ।

बैठक में मुख्य रूप से पंचायत के उपमुखिया सहित पंचायत के वार्ड सदस्य और समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे जिसमे मुख्य रूप से बहरागोड़ा विधानसभा इकाई से नरेंद्र नाथ महतो,तापस,शंखदीप,सुशील महतो,जयराम महतो आदि ने संबोधित किया एवं JBKSS के नीति सिद्धान्तों को बारीकियों से विस्तार पूर्वक ग्रामीणों के सामने रखा ।

इस सभा मे ग्राम के राजेश महतो,समीर महतो,प्रणब कुमार महतो,लक्ष्मी कांत महतो,शिबू महतो,खोकन महतो,जयदेब महतो,अमित महतो,बैद्यनाथ नायक,परिमल महतो,धरनी महतो,स्वपन महतो,संजीत महतो,सायन नायक समेत सैकड़ो ग्रामवासियों ने भागीदारी निभाई एवं राहुल महतो,कमल महतो सहित पूरी JBKSS चाकुलिया इकाई के सदस्यों ने भागीदारी निभाते हुए जन जागरण को सफल बनाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *