राजभवन के आदेश के बाद जेएसएससी ने जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसमें संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी और उप सचिव अरविंद कुमार लाल को शामिल किया गया है। कमेटी को जांच पूरी कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
छात्रों के आंदोलन का असर इससे पहले गुरुवार को अभ्यर्थियों ने जेएसएससी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया था। परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर उन्होंने जमकर हंगामा किया था। इस पर आयोग के अध्यक्ष ने उन्हें आश्वस्त किया था कि जांच कर सच सामने लाया जाएगा।
उधर, इस मामले को लेकर अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। गौरतलब है कि सामान्य स्नातक स्तर के पदों पर नियुक्ति के लिए करीब एक दशक से प्रक्रिया चल रही है। लेकिन आज तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। एक बार विज्ञापन रद्द करने के बाद दूसरी बार फिर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, जो विवादों में है।
30 सितंबर को आयोग कार्यालय बुलाया कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल – 2023 में हुई गड़बड़ी के सबूत सौंपने वाले अभ्यर्थियों को 30 सितंबर को दोपहर तीन बजे कार्यालय में बुलाया है। आयोग के सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि संबंधित अभ्यर्थी उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करें। अभ्यर्थियों की ओर से आयोग को साक्ष्य के रूप में एक सीडी, एक पेन ड्राइव और 54 पेज का दस्तावेज सौंपा गया है।
आयोग का कहना है कि पेन ड्राइव और सीडी का मूल स्रोत उपलब्ध नहीं कराया गया है। आयोग ने एग्जाम फाइटर कोचिंग के कुणाल प्रताप सिंह, अभ्यर्थी आशीष कुमार, प्रकाश कुमार, रामचंद्र मंडल, विनय कुमार और प्रेमलाल ठाकुर को 30 सितंबर को आयोग कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।
परीक्षार्थियों के आरोप और मांग
पहला आरोप रांची के बेथनी कॉन्वेंट हाई स्कूल मखमंद्रो (सेंटर कोड-776) सेंटर के बाहर एक छात्र ने 22 सितंबर की प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले किसी अन्य एक छात्र को फोन पर बातचीत कर उत्तर लिखते हुए देखा। तब उस छात्र ने खुद भी अंसार नोट किया। परीक्षा के बाद उत्तर मिलाया तो हूबहू मिल गया। जिस छात्र ने ये देखा वह पूछताछ में सहयोग करने के लिए तैयार है।
दूसरा आरोप धनबाद के कुमार बीएड कॉलेज (सेंटर कोड 281) के एक सेंटर पर कुछ छात्रों ने देखा कि 22 सितंबर की प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले एक छात्र फोन पर बातचीत कर उत्तर नोट कर रहा था। जब छात्रों ने उसका विरोध किया तो वो भाग गया और उत्तर लिखे पेज को फाड़ कर वहीं पर फेंक दिया जिसका वीडियो छात्रों के पास उपलब्ध है। उस वीडियो में भागने वाले छात्र का चेहरा भी है।
तीसरा आरोप हिंदू हाई स्कूल हज़ारीबाग रूम नंबर 4 में एक पुलिस ऑफिसर एक लड़की को उत्तर बताए गए। यह जानकारी एक लड़की ने वॉइस मेसेज में मध्यम से भेजा है। उस कमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करा कर इस बात की पुष्टि की जा सकती है।चौथा आरोपप्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल बेड़ो रांची केंद्र में दिनांक 21/09/2024 को प्रथम पाली में पेपर 3 की जगह पेपर 2 दे दिया गया और आंसर बुकलेट पेपर 3 का दिया गया जो प्रश्न से पहले दिया जाता है। फिर एक घंटे का समय बीत जाने के बाद पेपर 3 दिया गया। जिसके कारण उत्तर बुकलेट और क्वेश्चन बुकलेट नंबर मैच नहीं कर पाया।
पांचवां आरोप 22 सितंबर 2022 को आयोजित परीक्षा में मैथ और रीजनिंग के 20 में से 16-16 सवाल 2018 और 2022 के SSC की परीक्षा से एक मुश्त मिल गए। जिसमें सेंट्रल SSC के 2022 में हुई परीक्षा में पूछे गए मैथ के एक शिफ्ट की परीक्षा में से 16 सवाल हु ब हु मिल गए। साल 2019 में हुए SSC की परीक्षा में रीजनिंग के 20 में से 16 सवाल हु ब हु मिल गए। साथ ही 21 तारीख को हुई परीक्षा में रीजनिंग के 17 प्रश्न हु ब हू SSC CGL के 28 अगस्त 2016 में पूछे गए सवाल थे।