
रांची: आज दिनांक 31 जुलाई 2023 को झारखंड अधिविद परिषद रांची के कार्यालय में झारखंड अधिविद् परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो जी से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों ने जैक अध्यक्ष से कहा की जैक के अंतर्गत आने वाले गोड्डा जिला समेत पूरे संथाल परगना के सभी विद्यालय व महाविद्यालय कुड़माली भाषा की भाषा की पढ़ाई शुरू कराने के लिए पहल करें। वहीं जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने तुरंत मौके पर ही इंटर कॉलेज पथरगामा कमिटी के अध्यक्ष गोड्डा विधायक अमित मंडल जी से टेलीफोनिक माध्यम से विधानसभा सत्र समाप्त होने के उपरांत इंटर कॉलेज पथरगामा के कॉलेज कमिटी का बैठक आयोजित करने का आग्रह किया और कहा कि बैठक में ऐसा निर्णय लें की जिससे कुड़माली पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को परेशानी न हो और आसानी से क्षेत्रीय जनजातीय भाषा कुड़माली की पढ़ाई कर सकें। इस मौके पर कुड़मी विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार, गोड्डा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार महतो, युवा मोर्चा के केंद्रीय मीडिया प्रभारी गौतम कुमार महतो, छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष दशरथ महतो, छात्र जिला सचिव सोनू कुमार, जामताड़ा जिला अध्यक्ष रवि महतो आदि लोग मौजूद रहे।