जामताड़ा जिले के सुपायडीह प्रखंड का एक छोटा सा गांव — केंदबोना।
आजादी के 75 साल बाद भी इस गांव में कभी बिजली नहीं पहुंची थी।
लेकिन अब, मंत्री डॉ इरफान अंसारी की पहल और दृढ़ संकल्प ने इस गांव की तस्वीर बदल दी है।

गांव में बिजली पहुंचने के बाद माहौल बिल्कुल उत्सव जैसा था।
बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक, सभी ने इस पल को खुशी और भावुकता के साथ जिया।
भारी बारिश के बावजूद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, और पूरे गांव में गूंजने लगे —
“डॉ इरफान अंसारी जिंदाबाद” के नारे।
पोस्ट में बताया गया है कि स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी के कर-कमलों से केंदबोना गांव के विद्युतीकरण का विधिवत उद्घाटन किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस ऐतिहासिक क्षण को साझा करते हुए लिखा —
“यह सिर्फ बिजली नहीं, बल्कि एक नई सुबह, नई शुरुआत और नए युग की ओर पहला कदम है। केंदबोना अब अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ चुका है।”
