न्यूज डेस्क: Amazon India ने Prime Day Sale की घोषणा कर दी है. यह सेल साल में एक बार आती है और सिर्फ prime members को मिलते हैं कार्ड डिस्काउंट्स, एक्सक्लूसिव लॉन्चेस,न्यू एंटरटेनमेंट और कैशबैक प्रोग्राम्स के लाभ.

यह सेल 20 जुलाई 2024 को 12AM से शुरू हो रही है, जो 21 जुलाई 2024 तक लाइव रहेगी. इस दो दिवसीय सेल में सस्ते में ग्रोसरी,ब्यूटी आईटम्स,फैशन आईटम्स,स्मार्टफोन, टीवी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को खरीदा जा सकेगा.
Amazon prime member बनने के लिए क्या करें और क्या है इसका फायदा?
Prime Day Sale का फायदा सिर्फ उन कस्टमर्स को मिलेगा, जो प्राइम मेंबर्स होंगे. Amazon की Full Prime membership को तीन कैटेगरी में डिवाइड किया है. इसका मंथली प्लान 299 रुपये का है. वहीं तीन महीने के प्लान की कीमत 599 रुपये है और ईयरली प्लान की कीमत 1499 रुपये है. कस्टमर इनमें से किसी भी प्लान की मेंबरशिप ले सकते हैं. Prime Membership के सभी कैटेगरी Amazon App और Amazon वेबसाइट में उपलब्ध हैं.
प्राइस मेंबर्स,Amazon India पर शॉपिंग के दौरान डिस्काउंट और डील्स का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा फास्ट डिलिवरी और Prime Video का एक्सेस भी मिलता है.Prime Video पर ढेरों ओरिजिनल वीडियो, वेबसीरीज और लेटेस्ट मूवीज देखी जा सकती है.
हालांकि अगर आप न्यू एंटरटेनमेंट,वेबसरीज और मूवीज के शौकीन नहीं हैं, तो Amazon का Prime Shopping Edition ले सकते हैं,जिसकी ईयरली कीमत मात्र 399 रूपये हैं.
किस पेमेंट ऑप्शन से मिलेंगे डिस्काउंट्स और कैशबैक?
Prime Day Sale के दौरान 10 पर्सेंट तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ICICI Bank Credit,Debit cards, SBI Credit Cards और Amazon Upi से मिलेगा.इस दौरान नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध होगी.
आप चाहें तो SBI और ICICI Bank का credit card दिए लिंक से अप्लाई कर सकते हैं.बैंक डिजिटल ही क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराकर फिजिकल कार्ड आपके एड्रेस पर भेजती है.
SBI simply Click Credit card
ICICI Bank credit card
क्या होगा नया?
इस सेल के दौरान सैमसंग और सोनी सहित 70 कंपनियों के नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे जो पूरी तरह से मार्केट में नए होंगे.नए स्मार्टफोन,लैपटॉप,स्मार्ट टीवी,इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज कई चीजें लिस्ट होंगी.
इस दौरान प्राईम वीडियो पर नई वेबसरीज़ और मूवीज भी लॉन्च होगी.
तो तैयार हो जाइए इस prime day सेल के लिए.
