हो गया फैसला इस दिन आयेगा मइयाँ सम्मान योजना की राशि

होली से पहले मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को बड़ी खुशखबरी, तीन महीने की राशि एक साथ मिलेगी

88 हजार लाभुक योजना से बाहर, बुधवार से शुरू होगा भुगतान

रांची। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार होली से पहले योजना की राशि लाभुकों के बैंक खातों में भेजने जा रही है। इस बार जनवरी, फरवरी और मार्च की राशि एक साथ दी जाएगी, जिससे लाभुकों को बड़ी राहत मिलेगी।

बुधवार से शुरू होगा भुगतान

सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने जानकारी दी कि बुधवार से 2 लाख 85 हजार 161 लाभुकों के बैंक खातों में राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी। योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को तीन महीने की राशि एक साथ दी जाएगी।

88 हजार लाभुकों को नहीं मिलेगा लाभ

हालांकि, इस बार करीब 88 हजार लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। योजना के लाभुकों का डेटा PFMS (Public Financial Management System) से मिलान किया गया, जिसमें कई नाम डुप्लीकेट पाए गए।

इसके अलावा, भौतिक सत्यापन के दौरान 1155 लाभुक ऐसे मिले, जिनकी उम्र 51 वर्ष से अधिक थी, जिसके चलते उन्हें भी योजना से बाहर कर दिया गया।

अब PFMS पोर्टल के माध्यम से होगा भुगतान

पहले योजना की राशि वेबसाइट के माध्यम से लाभुकों के खाते में भेजी जाती थी, लेकिन अब सरकार ने इसे और पारदर्शी बनाने के लिए भुगतान PFMS पोर्टल से करने का फैसला किया है। इससे योजना के संचालन में पारदर्शिता बढ़ेगी और गलत लाभुकों को बाहर किया जा सकेगा

पिछले साल 3.72 लाख लाभुकों को मिला था लाभ

पिछले साल दिसंबर में पलामू जिले में 3 लाख 72 हजार 937 लाभुकों को योजना की राशि भेजी गई थी। लेकिन इस बार 88 हजार लाभुकों को बाहर किया गया है, जिससे अब कुल 2 लाख 85 हजार 161 लाभुकों को ही राशि मिलेगी।

अधिकारियों का बयान

सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने कहा,
“बुधवार से योजना के लाभुकों के बैंक खातों में पैसे भेजे जाएंगे। इस बार जनवरी, फरवरी और मार्च की राशि एक साथ भेजी जाएगी, जिससे लाभुकों को अधिक सुविधा मिलेगी।”

सरकार के इस फैसले से योजना के पात्र लाभुकों को बड़ी राहत मिलेगी और होली से पहले आर्थिक सहारा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *