रक्त सेवा संघ कोडरमा ने दूसरी बार ग्रामीण क्षेत्र में लगाया रक्तदान शिविर, जुटें कई सामाजिक सेवी, शिक्षक और ग्रामीण

(कोडरमा) – नवलशाही के उत्तम मेडिकल में रक्त सेवा संघ कोडरमा द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया।शिविर में ग्रामीण बहुत उत्साह से जुटें और रक्तदान किया। सर्वप्रथम रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व जिला अध्यक्षा शालिनी गुप्ता और समाजसेवी महावीर यादव ने साझा रूप से किया।रक्तदान करने वालों में कई समाजसेवी, शिक्षक, पत्रकार, ग्रामीण,नेता और पुलिस अधिकारी शामिल थे।

रक्तदान शिविर में मीडिया से मुखातिब होते हुए संस्था के संस्थापक राहुल वर्णवाल ने बताया कि संस्था का लक्ष्य रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर करना और जागरूकता को लाना है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले महीनों में ग्रामीण क्षेत्रों में इससे अधिक रक्तदाता के साथ रक्तदान शिविर लगाने की कोशिश पर जोर दिया जाएगा। संस्था के सचिव पिंटू गुप्ता ने बताया कि यह रक्तदान शिविर व्यवसायियों,शिक्षकों और ग्रामीणों के सहयोग से ही संभव हो पाया है।उन्होंने आगे कहा इस रक्तदान का सीधा लाभ थैलेसिमिया और एनीमिया के मरीजों को मिलेगा।खरखार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू यादव और धरगांव पंचायत मुखिया विनय यादव ने रक्तदान शिविर में सहयोग और रक्तदान किया। इस शिविर में पत्रकारों, शिक्षकों ने भी अपनी भूमिका निभाई और रक्तदान किया।ब्लड डोनर एसोसिएशन संस्था का भी सहयोग मिला और इसके अध्यक्ष रितेश माधव,

सचिव विशाल सिंह और कोषाध्यक्ष हैदर अली बंटी उपस्थित हुए।रक्तदान करने वाले ग्रामीणों में मो० शब्बीर आलम(पत्रकार), अरविंद सिन्हा(पत्रकार), मो० कलीमुद्दीन,राहुल साव,सुरेंद्र कुमार यादव,रामकिशुन बेसरा,रोहित साव,महेश साव,सुधीर कुमार, पप्पू खान, बीरेंद्र साव, पिंटू साव, कुमार शिवम(सब-इंस्पेक्टर), समाजसेवी व्यवसायी किशोर गुप्ता ,उत्तम अग्रवाल,शंकर साव,शिक्षकों में कृष्णदेव रविदास,किशोर यादव,मुन्ना मिस्त्री,महेश कुमार यादव शामिल थे।रक्तदान शिविर को सफल बनाने में ग्रामीणों सहित उत्तम मेडिकल के संचालक सुधीर कुमार,संस्था अध्यक्ष दीपक वर्णवाल,सदस्य फलजीत कुमार,खगेंद्र दास,सुजीत कुमार,अजय कुमार,राहुल केशरी,मिथलेश कुमार,अक्षय त्रिवेदी,गुरमीत छावड़ा,शशिभूषण सिंह,शाहबाज हुसैन,बृजकिशोर शर्मा,प्रमोद राणा,शिवनारायण ठाकुर,संतोष यादव आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *