19 जुलाई को आयोजित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम के पूर्व झामुमो व सीएम के पोस्टर को फाड़ने के मामले में डुमरी पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें गुरुवार को जेल भेज दिया गया है

पुलिस प्रशासन ने नहीं किया है। यह स्पष्ट किया है कि इन्हीं युवकों ने ही कार्यक्रम के पहले अल सुबह सीएम का पोस्टर फाड़ा था, जिसे स्वीकार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों में डुमरी थाना के घुटवाली निवासी गजेंद्र कुमार महतो, पंकज भाई पटेल, दिलीप कुमार महतो और बोकारो जिला अंतर्गत भतुआ बस्ती के थाना सेक्टर 9 के निवासी राजेश कुमार व विजय कुमार महतो शामिल हैं। बता दें कि डुमरी में 19 जुलाई को मुख्यमंत्री ने न सिर्फ करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया था,
इसे लेकर डुमरी-बेरमो रोड पर लगे 40 से अधिक पोस्टरों को फाड़ दिया गया था
हालांकि, आरोपियों के बचाव में भी अभी तक किसी ने राजनीतिक दल के लोगांे ने जुबान नहीं खोली है। पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों पर सरकारी संपत्ति को नुकसान करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही गैरजमानतीय धाराओं के तहत सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।