यह मामला छतीसगढ़ का है जहा एक स्कूल के हेड्मैस्टर क्लास रूम मे बच्चों के समीप गांजा पीते हुए विडिओ विरल हो गया , उसके बाद जब उनपर कारवाई हुई तो सस्पेन्ड होना पड़ा

मामला छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र का है का है। सरकारी स्कूल में प्रधानपाठक के गांजा पीने का वीडियो सामने आया है। भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जोल्ही के शासकीय प्राथमिक शाला में हेड मास्टर क्लास रूम में बच्चों के सामने गांजा पीते नजर आए। इधर डीईओ अजय मिश्रा ने कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा के आदेश पर गंजेड़ी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। ।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दिया था कि प्रधानपाठक शंभू दयाल वर्मा गांजा पी रहे हैं, पीछे से बच्चों के पढ़ने की आवाजें आ रही हैं। ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी शंभू वर्मा सिर्फ गांजा ही नहीं बल्कि शराब पीकर स्कूल आ चुके हैं। प्रधानपाठक को लेकर अभिभावकों में बेहद नाराजगी है। पालकों ने आरोप लगाया कि वे अक्सर नशे में धुत रहते हैं और इसी हालत में स्कूल भी आते हैं। लेकिन अब तो हद ही हो गई, वे बच्चों के सामने ही खुलेआम गांजा पी रहे हैं। इससे उनके बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा।
जोल्ही के शासकीय प्राथमिक शाला में हेड मास्टर शंभू वर्मा गांजा फूंकते हुए नजर आए। DEO अजय मिश्रा ने कहा कि आरोपी हेड मास्टर शम्भू दयाल वर्मा को कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है