निशुल्क शिक्षण संस्था संकल्प के नए सेंटर का बरियौन में हुआ उद्घाटन,बांटी गई पाठ्य सामग्रीबरियौन

निशुल्क शिक्षण संस्था संकल्प के नए सेंटर का बरियौन में हुआ उद्घाटन,बांटी गई पाठ्य सामग्रीबरियौन- सोमवार को चलकुशा प्रखंड स्थित मस्केडीह पंचायत के बरियौन गांव में निशुल्क शिक्षण संस्था “संकल्प – एक मुहिम बदलाव की ओर” का उद्घाटन हुआ। संकल्प सेंटर का मुख्य लाभ आसपास के बिरहोर और अन्य समुदायों को मिलेगा। संस्था का मुख्य लक्ष्य जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस दौरान बच्चों को पाठ्य सामग्री और बिस्किट्स उपलब्ध कराएं गए।

संकल्प के टीम लीड राहुल वर्णवाल ने बताया कि संकल्प का बरियौन केंद्र रोजाना शाम को शिक्षा उपलब्ध कराएगा और जरूरत पड़ने पर सभी तरह की पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराएगा।संकल्प की शुरुआत एन०आई०टी० जमशेदपुर के छात्रों द्वारा 2007 में की गई थी। संकल्प का लक्ष्य पिछड़े इलाकों में निशुल्क और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। पूरे भारत में संकल्प के 18 सेंटर है, जो प्रतिदिन निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराती है। सेंटर को सुचारू संचालन में संकल्प के टीम लीड राहुल वर्णवाल और आदित्य, दीपक, विक्रम, मोनिका,आलोक,रौशन,बिक्की, सिद्धार्थ,रवि,अंकित आदि का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *