
गुजरात : शराब और पुलिस के बीच अनगिनत घटनाएं होती रहती है परंतु जब पुलिस ही चोरी में शामिल हो तो ये मामला और भी सनसनी खेज हो जाता है। ताजा घटना गुजरात में एक पुलिस स्टेशन के अंदर से डेढ़ लाख रुपए की शराब चोरी हो गई। हैरानी की बात तो यह है कि इस घटना को अंजाम देने वाला कोई शातिर चोर नहीं बल्कि पुलिसवाले ही थे। दरअसल, महीसागर जिले के बकोर पुलिस स्टेशन में जब्त किया हुआ शराब रखा था। थाने के अंदर से कई महंगी शराब की बोतलें गायब हो गईं। उनकी कीमत 1.57 लाख रुपए थी। शराब चुराने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, जब्त की गई शराब चंडीगढ़ से लाई जा रही थी। तस्करों ने जिस ट्रक में शराब की बोतलें रखी थीं उसे छत वाले पंखे से ढक रखा था। कुल 75 पंखों से शराब की बोतलों को गायब किया गया था। पुलिस ने 400 से अधिक शराब की बोतलें जब्त कीं।
सीसीटीवी ने खोले राज थाने के अंदर से चोरी होने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच में पाया गया कि उसी थाने का एएसआई अरविंद राजीभाई 25 अक्टूबर की रात सेल में गया था। दो बार सेल के सीसीटीवी को बंद किया गया था और जब कैमरा चालू किया गया था तब शराब की बोतलें गायब हो गई थीं।जांच में पता चला कि एएसआई अरविंद राजीभाई पांच और लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। हैरानी की बात तो यह है कि कुल 6 लोगों में से तीन पुलिसकर्मी थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुआ था मामले का खुलासा जब्ती के बाद एक पुलिस अधिकारी निरीक्षण करने के लिए गया । अधिकारी ने देखा कि सेल के अंदर रखे पंखे के डिब्बे खुले हुए थे और शराब की बोतलें गायब थीं। अधिकारी ने अपनी शिकायत में बताया कि हवालात की चाबी उसी के पास थी लेकिन किसी और चाबी से ताला खोलकर चोरी किया गया। सेल के अंदर से 124 शराब की बोतलें गायब थीं जिनकी कीमत 1 लाख 57 हजार रुपए से अधिक थी। वहीं 40 हजार रुपए के पंखे भी गायब थे।