तुला राशि (Libra Horoscope)-चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से अनवन हो सकती है. शेयर मार्केट में किए गए इंवेस्ट के मुनाफा को आप अपने बिजनेस में इंवेस्ट करने की प्लैनिंग कर सकते हैं. कस्टमर को लुभाने के लिए बिजनेसमैन के दिमाग में नये विचार आएंगे कुशल बुद्धिमता के चलते लाभ मिलने की पूर्ण संभावनाएं हैं.वज्र योग के बनने से वर्कस्पेस पर अन्य कंपनी से जॉब का लेटर मिल सकता है. कामकाजी लोग का प्रमोशन होने को हैं. उनको इस ओर शुभ सूचना मिल सकती है. स्टूडेंट्स को करियर को लेकर

तुला राशि (Libra Horoscope)-चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से अनवन हो सकती है. शेयर मार्केट में किए गए इंवेस्ट के मुनाफा को आप अपने बिजनेस में इंवेस्ट करने की प्लैनिंग कर सकते हैं. कस्टमर को लुभाने के लिए बिजनेसमैन के दिमाग में नये विचार आएंगे कुशल बुद्धिमता के चलते लाभ मिलने की पूर्ण संभावनाएं हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)-चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाइफ अच्छी रहेगी. आटोमोबाइल बिजनेस में पार्टनरशिप की प्लैनिंग बना सकते हैं शुभ समय है सुबह 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करें. यदि किसी ने प्रोजक्च को एड किया है तो बिजनेसमैन को उसकी सेल पर ध्यान देना चाहिए, साथ ही सरकारी नियमों का पालन भी करना चाहिए.वर्कस्पेस पर रिसर्च करने वाले कार्य पर पूरा दिन गुजरेगा. सेहत में मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा. फैमली में किसी रिश्तेदार के साथ आपके मतभेद दूर होंगे. आवश्यकता से अधिक तकनीक का प्रयोग युवाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. जरूरत पड़ने पर ही तकनीक का प्रयोग करें
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)-चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से झगड़ा हो सकता है. बिजनेस में दिन उतार चढ़ाव भरा रहेगा जो आपकी चिंता को बढ़ाएगा. पहले अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही बिजनेसमैन कार्य करें क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है.वर्कस्पेस पर की गई गलतियों को भुगतान भुगतना पड़ेगा. कामकाजी लोग को बॉस की ओर क्षमता अनुरूप कार्य न मिलने पर मन छोटा हो सकता है, स्थितियों को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखते हुए कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें .
मकर राशि (Capricorn Horoscope)-चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर से नोक झोक हो सकती है. बिजनेस में अचानक से आपके आर्डर में बढ़ोतरी हो सकती है. बिजनेसमैन को परिश्रम के मुताबिक फल न मिल रहा हो, तो वर्तमान समय में धैर्य का परिचय दें, चिंतित न हों, भविष्य में स्थितिया सुखद हो जाएंगी.फैमली के लिए टाइम निकालना होगा. लव और लाइफ पार्टनर को समझने की कोशिश करें अन्यथा आपके लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा. एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स अपनी स्टडी पर फोकस करने में सफल होंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे
कुम्भ राशि (Aquarius Horoscope)-चन्द्रमा 6ठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. बिजनेस में कम मेहनत से आपके हाथ ज्यादा मुनाफा लगेगा. वर्कस्पेस पर आपकी मनपसंद जगह पर टांसफर के चांस बन सकते हैं. कामकाजी लोग के बेहतरीन कार्य प्रदर्शन के लिए उन्हें वर्कप्लेस पर सभी लोगों से प्रशंसा मिलेगी. फैमली के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे साथ ही उनके साथ बाहर जाने की प्लैनिंग भी बना सकते हैं. आपके जीवन की समस्याएं उन्हें कमजोर करने का प्रयास कर सकती हैं. ऐसे समय में आपको धैर्य बनाए रखना होगा. लव और लाइफ पार्टनर पर यकीन करने की कोशिश करें.
मीन राशि (Pisces Horoscope)-चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान सुख मिलेगा. बिजनेस में रिश्ते मजबूत होने से नए प्रोजेक्ट आपके हाथ लगेंगे. बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ जाने वाला है. वर्कस्पेस पर टीम वर्क से आपके अधुरे प्रोजेक्ट टाइम पर पूरे होंगे. सेहत को लेकर आपका दिन नार्मल रहेगा.शाम को परिजनों संग बैठकर हंसी मजाक करें घर के अन्य लोग भी मनोरंजन के प्रति रुचि लेंगे. फैमली मेंबर के साथ छोटा ट्रिप की प्लैनिंग बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करेंगे.खेल को करियर में आगे बढ़ने के लिए अपनी स्किल्स पर ज्यादा ध्यान देना होगावज्र योग के बनने से वर्कस्पेस पर अन्य कंपनी से जॉब का लेटर मिल सकता है. कामकाजी लोग का प्रमोशन होने को हैं. उनको इस ओर शुभ सूचना मिल सकती है
