झारखंड में बड़े स्तर पर हुए “नियुक्ति घोटाले” को लेकर प्रेस वार्ता में बताया अमर कुमार बाउरी


झारखंड की नियुक्तियां 𝐅𝐈𝐗𝐄𝐃 है,
लगातार हुई अनियमितता को समझिए
पीजीटी में 24 परीक्षा केंद्र में से सिर्फ 2 परीक्षा केंद्रों से 750+ अभियार्थियो का चयन
लैब असिस्टेंट में 80 मार्क्स लाकर BC 2 कैंडिडेट का सामान्य श्रेणी में चयन और नियम के विरुद्ध गृह जिला में पोस्टिंग दूसरी और 130 मार्क्स वाले बाहर
नामकुम कांड संख्या 227/22 JE paper लीक समेत JSSC CGL परीक्षा की जांच अधूरी मास्टरमाइंड का अब तक पता नहीं
पूरी तरह से बोलने और सुनने वाले छात्र का मुख बधिर श्रेणी में अंतिम चयन
पहले जेएसएससी, फिर जेपीएससी की परीक्षाएं, लैब असिस्टेंट, अब पीजीटी और लगातार अन्य परीक्षाओं में बड़े स्तर पर अनियमितता की खबरें हैं ,
आज भी जेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में 𝐊𝐈𝐍𝐆𝐏𝐈𝐍 जांच एजेंसियों की पकड़ से बाहर है, आखिर किसे बचाया जा रहा है ।
यह सर्वविदित है कि पेपर लीक करने वाले गैंग का सेंटर बन रहा है झारखंड, अगर सरकार ने अपने कार्यशैली में बदलाव नहीं लाया तो स्थिति बद से बद्तर हो जाएगी अमर कुमार बावरी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *