रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 और 15 नवंबर को रांचीदौरे को लेकर रांची ट्रैफिक पुलिस ने आवागमन कोलेकर निर्देश जारी किये हैं। कई सड़कों पर सामान्य जनको जाने पर मनाही होगी। कई सड़कों पर बैरिकेडिंग कीव्यवस्था की गयी है। कई कट बंद किये गये हैं। इसदौरान ये ध्यान रखा गया है कि आम आदमी को कम सेकम असुविधा हो । जारी दिशा-निर्देश के अनुसार 11नवंबर को रात 8 बजे से 10.30 बजे तक बिरसाएयरपोर्ट रांची से गवर्नर हाऊस तक किसी सामान्यव्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगी।
1. प्रधानमंत्री के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आने के बाद 14 नवंबर को हवाई अड्डा, हिनू चौक, बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन तक सामान्य यातायात पर रात के 08:00 बजे से 10:30 बजे तक पाबंदी रहेगी।
2. 15 नवंबर को कॉरकेड आने जाने के दौरान राजभवन से रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास चौक, कचहरी चौक से जेल मोड़ तक पुनः जेल मोड़ से एसएसपी आवास चौक, एलपीएन (हॉटलिप्स) चौक, न्यू मार्केट चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक होकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक सामान्य यातायात को सुबह आठ बजे से 10:30 बजे तक बंद करने के बाद आवश्यकतानुसार कॉरकेड खोल दिये जाएंगे।
3. 15 नवंबर को सुबह 8 से 10:30 बजे तक जेलसंग्रहालय में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकरलालपुरचौक से जेल चौक, कचहरी चौक और जाकिर हुसैनपार्क से कचहरी चौक, जेल चौक की ओर आने वालेवाहनों को शहीद चौक, फिरायालाल चौक होकर जाने मेंसहूलियत होगी।
4. कॉरकेड के आगे बढ़ने के बाद पिछले रास्तों और चौक को आवश्यकता के अनुसार यातायात के लिए पुनः खोल दिया जाएगा।
5. प्रधानमंत्री के कॉरकेड जाने के दौरान कांके रोड से हरमू रोड होकर बिरसा चौक जाने वाले वाहन कांके रिंग रोड होकर नया सराय के रास्ते जायेंगे।
6. कॉरकेड के जाने के दौरान पिस्का मोड़ से रातू रोड की ओर आने वाले वाहन रिंग रोड, कांके रोड, राम मंदिर, मोरहाबादी, बरियातू रोड से होकर गुजरेंगे।