गोमिया: मृतक नारायण यादव के परिवार को 7 लाख का मुआवजा दिलाया जयराम महतो ने

गोमिया : गोमिया स्तिथ एशिया की सबसे बड़ी बारूद फैक्टरी IEPL बारूद फैक्टरी में नाइट ड्यूटी के दौरान तैनात गार्ड नारायण यादव की मौत पर परिजनों को 7 लाख का मुवावजा तथा एक स्थाई नौकरी देने पर सहमति बनी

आपको बता दे की गोमी स्तिथ IEPL बारूद फैक्टरी में नारायण यादव नमक एक गार्ड की मृत्यु हो गई थी
तथा परिजनों के लाख परियासो के वावजूद कंपनी मुवाबजा देने को तैयारी नही हो रहे थे ।
ऐसे में परिजनों के लिए मसीहा बनकर पहुंचे JBKSS सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो घटना की सूचना मिलते ही वे गोमियां के लिए निकल गए
ओर धरने पर बैठ गए इसके बाद कंपनी वार्ता के लिए बाध्य हो गई
मृतक के परिवारके साथ त्रिपक्ष्य वार्ता कर पीड़ित परिवार को 7 लाख मुआवजा तथा एक स्थाई नौकरी दिलाने में सफल हुए

टाइगर जयराम महतो के आने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों की भीड़ कंपनी के पास पहुंचने लगी तथा सभी ने कंपनी के आगे टाइगर जयराम महतो के साथ धरना देकर कंपनी को घुटनों पर लाने का काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *